Ayodhya

Mar 23 2024, 19:59

*अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित*

अयोध्या- रामखेलावन जगन्नाथ पीजी कॉलेज सरैया छातिरवा अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई का कार्य किया।

इस अवसर पर कार्यकाल अधिकारी मोहम्मद अरमान के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया । शिविर के दूसरे पहर में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर आशीष वर्मा ने स्वच्छता के बारे में छात्र/छात्राओं से संवाद शेयर किया और छात्राओं को स्वच्छता के बारे में अच्छे टिप्स लागू करने को कहा । इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षा एवं शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:58

*अवध विवि में डाॅ. राममनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में डाॅ0 लोहिया की जयंती पर परिसर स्थित लोहिया वाटिका में लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में शनिवार को कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, दिलीप पाल, आशीष प्रजापति, अनिल कुमार, शैलेश मिश्रा सहित अन्य ने डाॅ. लोहिया की प्रतिमा माल्यार्पण किया। वहीं दूसरी ओर डॉ. लोहिया जयंती की पूर्व संध्या पर अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘वर्तमान आर्थिक परिदृश्य एवं डॉ. लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता’ विषय पर ‘लोहिया स्मृति व्याख्यान’ एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं डॉ. लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो. शक्ति कुमार, चेयरमैन, सेंटर फॉर इकोनॉमिक स्टडीज एण्ड प्लानिंग, जवाहरलाल नेहरू, विश्वविद्यालय, नई दिल्ली रहे। उन्होंने ‘लोहिया स्मृति व्याख्यान’ देते हुए भारत के वर्तमान आर्थिक परिदृश्य का विस्तृत विश्लेषण किया और बताया कि प्रति व्यक्ति आय एवं एच.डीआई. के आधार पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलना होगा। उन्होंने बताया कि भारत की जी.डी.पी. में तो वृद्धि हुई है। लेकिन आकार के आधार पर विश्व की पाँचवी अर्थव्यवस्था है। परंतु भारत की प्रति व्यक्ति आय काफी कम है और मानव विकास सूचकांक भी काफी नीचे है जो आर्थिक दृष्टि से बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। स्थिति को सुधारने के लिए पूंजीगत व्यय को बढ़ाना होगा जो सरकार सेंटरिक योजना द्वारा संभव होगा न की प्राइवेट सेंटरिक योजना द्वारा होगा। कार्यक्रम में प्रो0 शक्ति ने कहा कि पिछले कई दशकों से ऐसा न करने एवं अनावश्यक निजीकरण के कारण राष्ट्र की आर्थिक स्थिति पर खराब असर पड़ा है।

भारत में विकेंद्रित योजना के द्वारा ही आर्थिक असमानता को दूर किया जा सकता है। गरीबी रेखा की बात करते हुए उन्होंने बताया कि अब अमीरी रेखा पर चर्चा करने की जरूरत है, ताकि राष्ट्रीय आय का समान वितरण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि भूमि सुधार के क्षेत्र में अभी भी कार्य करने की जरूरत है। अपने व्याख्यान में प्रो. कुमार ने डॉ. लोहिया के विचार पर आधारित जाति, वर्ग, आदि सात तरह की समानता पर बल देने की बात कहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा ने भारत में आर्थिक विषमता के निरंतर बढ़ने को राष्ट्र के लिए मुख्य चुनौती बताया। उन्होंने बताया कि भारत में समावेशी एवं सतत विकास बिना डॉ. लोहिया के समाजवाद को अपनाए संभव नहीं होगा। राष्ट्रीय आय संवृद्धि दर बढ़ने से ही सही मायनों मे विकास नहीं होगा, जब तक की आय का वितरण समान नहीं होगा। लोहियाजी का समाजवाद का सिद्धांत यह स्पष्ट करता है की पूंजीवाद और साम्यवाद दोनों ही विषमताओं को बढ़ाने का कार्य करते हैं एवं दोनों व्यवस्थाओं में जनसंख्या एवं समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा अपने श्रम के अनुरूप प्रतिफल नहीं प्राप्त करता है। इससे राष्ट्र की आय एवं संसाधनों पर कुछ ही लोगों का कब्जा बना रहता है। प्रो0 सिन्हा ने लोहिया की चैखंभा व्यवस्था की चर्चा करते हुए बताया कि विषमता को दूर करने के लिए विकेन्द्रीकरण एवं केन्द्रीकरण के बीच में सामंजस्य स्थापित करना होगा।

लोहिया जी ने कुटीर एवं छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने एवं अनावश्यक औद्योगीकरण से बचने को कहा था, उसी को दृष्टिगत रखते हुए एम.एस.एम.ई. सेक्टर एवं श्रम प्रधान तकनीक वाले उद्योगों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है जो बेरोजगारी एवं गरीबी उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अनुकूल होगा एवं आर्थिक विषमता में कमी लाएगा। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. मृदुल मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं लोहियाजी के कार्य एवं विचारों से सभी लोगों को प्रेरणा लेने की बात करते हुए राष्ट्र की सेवा के लिए अपना योगदान देने की बात कही। इसी क्रम में प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. लोहिया के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रिया कुमारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विज्ञान संकायाध्यक्ष, प्रो. राजीव गौड़, डॉ. संजय चैधरी डॉ. सरिता द्विवेदी, डॉ. रचना, डॉ. अल्का श्रीवास्तव, आशीष प्रजापति, अनिल कुमार, डॉ. सुभाष, राम लखन, रिचा पाण्डे, कोमल पाल, विजय शुक्ला, कुशाग्र पाण्डे, हीरालाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:57

*लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक*

अयोध्या- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जनपद अयोध्या में स्वीप के कार्यक्रमों के समयबद्व एवं सुचारू संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (स्वीप) ऋषिराज की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विकास, एन0जी0ओ0, शिक्षा, खाद्य एवं रसद आदि विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विद्यालय के बच्चों के माध्यम से सभी अभिभावकों को वचन पत्र प्रेषित कराकर मतदान हेतु प्रेरित किया जाए और परिवार के सभी मतदाताओं द्वारा अनिवार्य रूप से मतदान करने का वचन लिया जाय। इसी तरह स्वीप स्लोगन के लिए भी विद्यालयों में प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया गया। शिक्षक अभिभावक गोष्ठियों के माध्यम से अभिभावकों को मतदान हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया कि जनपद में 60 प्रतिशत तक मतदान वाले बूथों की कुल संख्या 1145 है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाना है, जिससे इनका मतदान प्रतिशत बढ़ जाय। कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों की सूची जनपद के स्वीप व्हाटसअप गु्रप पर डाल दी जाय जिससे सम्बंधित अधिकारियों द्वारा इन बूथों का चिन्हांकन करके उनके सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। जनपद की सभी मंडियों में पब्लिक एडेªस सिस्टम के लाउडस्पीकरों के माध्यम से मतदान हेतु नियमित रूप से अपील का प्रसारण कराया जाय। जनपद में नगर निगम, अयोध्या धाम सहित अन्य सभी स्थानों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लाउडस्पीकरों के माध्यम से मतदान हेतु अपील प्रसारित कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में निर्देशित किया गया कि मतदान तक जनपद के सभी रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकानों से बिकने वाली प्रत्येक पैकिंग पर मतदान हेतु जागरूकता वाले स्टीकर अवश्य लगवाये जाय। व्यापार कर विभाग के माध्यम से मतदान तक जनपद के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निर्गत होने वाली प्रत्येक टैक्स इनवाइस पर मतदाता जागरूकता सम्बंधी मुहर लगवाने का निर्देश दिया गया तथा सभी से मतदाता स्वीप अभियान को सफल बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपील की गयी। इस बैठक में सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि/गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला विकास अधिकारी उपेन्द्र पाल सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि/सहायक उपस्थित थे।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:56

*होली पर्व पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील*

अयोध्या- होली के त्यौहार को आपसी भाईचारा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसमें सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहे क्योंकि रमजान का महीना भी चल रहा है। सभी से सौहार्द की अपील करते हुए त्यौहार को मनायें। इस समय जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापक दिशा निर्देश जारी किये गये है। अधिकारी द्वय ने बताया कि होली का त्यौहार परम्परागत रूप से दिनांक 24 व 25 मार्च 2024 को मनाया जायेगा। होलिका दहन का कार्यकम दिनांक 24 मार्च 2024 की रात्रि में सम्पन्न किया जायेगा तथा रंगोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 25 मार्च 2024 को मनाया जायेगा। इस वर्ष रमजान का महीना चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 12.03.2024 से प्रारम्भ हो चुका है और दिनांक 11/12 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इस अवसर पर इस्लाम धर्मावलम्बियों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः शहरी व सायंकाल मस्जिदों में तराबी तथा रोजा अफ्तार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं तथा मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा मस्जिदों में बड़ी संख्या में 05 वक्त की नमाज अदा की जा रही है। उपरोक्त अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अधिकारियों की मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस अधिकारीगण के साथ संयुक्त ड्यूटी निम्नानुसार लगायी गयी है। संबंधित अधिकारीगण दिनांक 24 मार्च 2024 से ही अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल के सहयोग से सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए होलिकादहन एवं रंगोत्सव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होंगे। साथ ही ड्यूटी क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। नगर क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल अपर जिला मजिस्ट्रेट (9454416100) व सुपर जोनल अधिकारी मधुवन कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर (9454401048) को बनाया गया है तथा नगर क्षेत्र में 02 जोन सर्किल नगर व सर्किल अयोध्या में जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अनिरूद्व प्रताप सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन (9454416101) व सुपर जोनल अधिकारी अतुल कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (9454401049) को बनाया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्र में 04 जोन सर्किल सदर, सर्किल बीकापुर, सर्किल मिल्कीपुर व सर्किल रूदौली में जोनल मजिस्टेªट व जोनल पुलिस अधिकारी बनाये गये है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। ड्यूटी लगे सभी राजपत्रित अधिकारी/मजिस्ट्रेट/थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष में सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे। समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी/क्षेत्राधिकारी अपने अपने जोन/सेक्टर क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थल/महापुरूषों की प्रतिमा की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर आवश्यक अधीनस्थ स्टॉफ व पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर एवं स्वयं भी निरन्तर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर विशेष सतर्क दृष्टि रखते हुए सुदृढ़ सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे एवं अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु सभी से अपील करें।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:55

*बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, रामलला का किया दर्शन*

अयोध्या- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर राम लला का दर्शन पूजन किया।

बताया जाता है कि श्री माझी अपने परिवार के साथ अयोध्या आकर दर्शन पूजन किया । बताया जाता है कि वे गया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं । इस लिए नामांकन के पहले राम लला का आशीर्वाद लेने अयोध्या आए । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामलला से नहीं है कुछ मांगना राम लला जानते हैं हमारे बारे में,मात्र दर्शन ही है उद्देश्य, नामांकन से पहले राम लला का आशीर्वाद लेने पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है । उन्होने कहा कि पहले से राम के प्रति श्रद्धा थी।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:54

*सचल दल ने 4 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा*

अयोध्या- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को सचल दल ने 4 परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परमहंस शिक्षण प्रक्षिक्षण महाविद्यालय अयोध्या में 03 व जस्टिस ला कॉलेज बाराबंकी में 01 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा गया है। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:51

*अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने किया आयोजन शहादत दिवस का आयोजन*

अयोध्या- अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगतसिंह के विचार मौजूदा समय में सबसे अधिक प्रासंगिक है। उनके विचारों का समाज बनाकर समाजवादी व्यवस्था बनाना ही क्रांतिकारियों का सपना था। आजादी के बाद सरकारों ने शहीदों के सपने को साकार करने में बाधा पैदा किया। संस्थान द्वारा भगतसिंह राजगुरु सुखदेव के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय कहा कि शहीदों के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का दायित्व मौजूदा समाज के लोगों का है। सरकारें क्रांतिकारी आंदोलन से डरतीं है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह ने तथा संचालन संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने किया।

समारोह के आयोजक संस्था के सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू ने गोकुल पैलेस अंगूरीबाग में आयोजित किया । समारोह का शुभारंभ शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में अयोध्या धाम चेरेटेवुल ट्रस्ट के संजय महेन्द्रा ,जसवीर सिंह सेठी, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, विकास सोनकर,नीशू जायसवाल, जुनैद लाईन,उमेश श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:43

*खाद रसद विभाग की कड़ी कार्रवाई*

अयोध्या- खाद रसद विभाग ने बड़ी कार्यवाही किया है । बताया जाता है कि इस अवसर पर दावत कंपनी का रिफाइंड व कचरी के वाहन को पकड़ा गया । बताया जाता है कि 15 किलोग्राम का 320 टीना रुदौली से गोंड़ा जा रहा था रिफाइंड आयल। लगभग चार लाख से आधिक का बताया जा रहा रिफाइंड आयल। कानपुर से बस्ती जा रही थी कचरी लगभग दो लाख 38 हजार बताई जा रही कचरी की कीमत। राजकीय प्रयोगशाला झांसी भेजा जा रहा है सैंपल। प्रशासन की टीम को यह सफलता रौनाही टोल प्लाजा के पास मिली है।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:42

*रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने किया निरीक्षण*

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के ग्राम पिलखावा में रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने किसानों के खेतो पर जाकर मौजूद किसानों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर सिंह ने कृषक सुमन सिंह द्वारा प्रजाति CO-15023 रकबा 0.500 में सिंगल रो बिधि द्वारा बीज सोधन करके बुआई का निरीक्षण करते हुए मौजूद गन्ना किसानों को रौजगांव चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के हितों के लिए दी जा रही सुविधाओ को भी बताया।

इस दौरान दिनेश सिंह मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह के साथ चीनी मिल के अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कर्मियों और किसानों की मौजूदगी रही।

Ayodhya

Mar 23 2024, 19:41

*वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल में समाजसेवी टीम ने बांटी पिचकारी गुलाल और गुझिया*

अयोध्या- अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निशुल्क अपना स्कूल में आज होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह निःशुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं।

आज होली के दो दिन पूर्व अयोध्या के समाजसेवियों की टीम अपने साथ रंग अबीर गुलाल गुझिया पिचकारी गुब्बारा बिस्कुट सन्तरा इत्यादि लेकर बच्चों में वितरित किया। उपहार पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। अपना स्कूल सामान लेकर पहुँचे अतिथियों में लोको पायलट राजन यादव,न्यायालय लिपिक शिल्पी चौरसिया, स्टेनो धीरज श्रीवास्तव, अधिवक्ता विनोद पांडेय अध्यापिका रचना श्रीवास्तव,लोको पायलट अमन यादव,न्यायालय लिपिक अंकिता केसरवानी रही। अपना स्कूल के बच्चों ने गुरुजी आये फूल फूल खिले फूल खिले गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। अपना स्कूल के संचालक खाकी वाले गुरुजी ने सभी को होली की बधाई देने के साथ आभार व्यक्त किया।